गढ़वा. हूर स्थित आरके पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अलखनाथ पांडेय, प्राचार्या नसरीन हक तथा सभी शिक्षकों ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक व शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना से की. इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गीत, नाटक और भाषण शामिल थे. प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी का मन मोह लिया. अपने संबोधन में निदेशक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन सादगी, आदर्श और ज्ञान के प्रतिमूर्ति थे. विद्यार्थियों को चाहिए कि वे हमेशा अपने शिक्षकों का सम्मान करें और उनकी कही बातों को जीवन में अपनाएं, क्योंकि शिक्षक ही बच्चों के भविष्य के निर्माता होते हैं. उन्होंने शिक्षकों से भी कहा कि बच्चे केवल विद्यालय का हिस्सा ही नहीं, बल्कि हमारे जीवन का अहम अंग हैं. उनका सही मार्गदर्शन और संस्कार देना हमारी जिम्मेदारी है. प्राचार्या नसरीन हक ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक का सम्मान करना हर विद्यार्थी का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए. इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे, जिनमें छाया कुमारी, अंकिता कुमारी, निधि शुक्ला, अंजली शुक्ला, मुस्कान चौबे, आकांक्षा दुबे, अजय शर्मा, अमृता कुमारी, गीता कुमारी, सोनाली विजय महतो, कविता कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रेमांजली कुमारी, विजय कुमार, नीरज कुमार, फरहत सिद्दीकी, श्रीकांत चौधरी, मनीष तिवारी और याकूब अंसारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

