गढ़वा. भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव अस्वस्थ हैं. अस्वस्थता की वजह से फिलहाल वह क्षेत्र में समय नहीं दे पा रहे हैं. उनकी अस्वस्थता की वजह क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार से कोई परेशानी न हो, इसे लेकर विधायक ने अपने पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मन्नु बाबू को अधिकृत किया है. सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से विधायक श्री देव ने यह जानकारी दी है. पोस्ट में विधायक श्री देव ने लिखा है, मेरे अस्वस्थता के कारण सभी क्षेत्र वासियों के समस्याओं के समाधान हेतु मेरे पुत्र मन्नू बाबा आप सभी के बीच उपस्थित रहेंगे.इसके बाद विरोधी सवाल उठा रहे हैं. विधायक के फैसले पर आजसू का सवाल खरौंधी. झामुमो विधायक अनंत प्रताप देव के इस निर्णय पर आजसू ने सवाल उठाया हैं .पार्टी के जिला प्रवक्ता सह पूर्व उप प्रमुख गोरख नाथ चौधरी ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि विधायक श्री देव शीघ्र स्वस्थ हो, वह इसकी कामना करते हैं, पर अपनी अनुपस्थिति में जनता की सेवा के लिए पुत्र को अधिकृत किया जाना उचित नहीं है. उनके इस फैसले से ऐसा लगता है कि जैसे उन्हें अपने वरिष्ठ साथियों पर भरोसा नहीं रहा, तो क्या कारण है. रविवार को बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
गढ़वा. रविवार सात सितंबर को गढ़वा वन के ओल्ड पावर हाउस के सातों फिडरों से बिजली आपूर्ति सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. यह जानकारी विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार ने दी. उन्होंने बताया मैटनेंस कार्य को लेकर विभाग के स्तर से यह निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

