15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाटशिला उपचुनाव में सोमेश सोरेन की जीत तय : अविनाश

घाटशिला उपचुनाव में सोमेश सोरेन की जीत तय : अविनाश

मेदिनीनगर. घाटशिला उपचुनाव को लेकर अविनाश देव ने घाटशिला का दौरा किया. उन्होंने वहां के लोगों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेशचंद्र सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि झामुमो प्रत्याशी सोमेशचंद्र सोरेन प्रचंड वोट से जीत दर्ज करेंगे. अविनाश देव ने कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए घाटशिला के मतदाता तीर-कमान के निशान पर बटन दबाकर सोमेश सोरेन को विधानसभा भेजेंगे. उन्होंने गांव-गांव घूमकर जनता से अपील की कि वे एकजुट होकर महागठबंधन के उम्मीदवार को जितायें. ताकि क्षेत्र में विकास की गति और तेज हो सके. कहा कि छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर और दुकानदार सभी वर्ग सोमेश सोरेन के समर्थन में खड़े हैं. बड़ाजुड़ी, कालचिति, हीरागंज, रघुनाथपुर, चेनजोड़ा, सोरोंडाबर, कशीदा, कदमडीह, अमैनगर, मुसाबनी और लटिया सहित विभिन्न गांवों में जनता ने एकमुश्त झामुमो के पक्ष में मतदान का आश्वासन दिया है. कहा कि यह जीत केवल सोमेश सोरेन की नहीं होगी, बल्कि यह रामदास सोरेन, जगन्नाथ महतो और दिशोम गुरुजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. विश्वास जताया कि सोमेश सोरेन की विजय से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथ मजबूत होंगे. घाटशिला क्षेत्र में अधूरे कार्यों को पूरा करने के साथ नए विकास कार्यों में तेजी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel