पारदर्शिता, जवाबदेही और जनभागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर
सामाजिक सुरक्षा विभाग के एनएसपी (नेशनल सोशल पेंशन) के तहत जिले में संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण करने के उद्देश्य से मंगलवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने की. डीसी ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण से लाभुकों का उन्मुखीकरण, पारदर्शिता, जवाबदेही और जनभागीदारी सुनिश्चित होगी. इससे योग्य लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचेगा और गैरजरूरतमंद लाभुकों की पहचान कर नये पात्र लोगों को जोड़ा जा सकेगा.
पारदर्शिता और सुधार पर जोरसामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक पंकज कुमार गिरी ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम के उद्देश्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण का मुख्य उद्देश्य हितधारकों में जागरूकता पैदा करना, अनियमितताओं की पहचान करना और समुदाय की भागीदारी को सुनिश्चित करना है. इसके तहत शिकायत निवारण के लिए उचित मंच उपलब्ध होगा और लाभुकों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा.
अंकेक्षण के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर बैठकें आयोजित कर लाभुकों की सूची तैयार की जायेगी. लाभुकों को स्लीप देकर सूचना पहुंचाने, लापता या मृत लाभुकों की घोषणा सूची बनाने, योजनावार विवरण और व्यक्तिगत फाइल उपलब्ध कराने के साथ ग्रामवार बीपीएल सूची भी संकलित की जायेगी. प्राप्त मुद्दों का प्रतिवेदन तैयार कर जनसुनवाई में रखा जायेगा.
सत्यापन और चुनौतियांओरिएंटेशन में सामाजिक अंकेक्षण की पूरी प्रक्रिया, सत्यापन के सामान्य मानदंड, प्रखंडवार लक्ष्य और पायलट अंकेक्षण से जुड़ी चुनौतियों पर भी चर्चा की गयी. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

