गढवा. झारखंड की श्रुति मिश्रा (22 वर्ष) ने गोवा में आयोजित मिस एंड मिसेज महाराष्ट्र प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. श्रुति मिस महाराष्ट्र प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप रहीं. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने न केवल स्वयं को बल्कि पूरे झारखंड की प्रतिभाओं और रचनात्मकता को गौरवान्वित किया है. श्रुति गढ़वा के वर्तमान उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा की पुत्री हैं व मूल रूप से बोकारो से संबंध रखती हैं. वे पुणे में बीबीए एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं. पढ़ाई के साथ-साथ उनकी अतिरिक्त गतिविधियों, मंच कला और व्यक्तित्व विकास में विशेष रुचि रही है. उक्त प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन कारा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया, जिसकी संस्थापक जोया सिराज शेख हैं. इस प्रतियोगिता में देशभर से चयनित 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. कार्यक्रम में एलेना मैक्सीमोवा, हिना खान (बॉलीवुड अभिनेत्री) एवं जोया सिराज शेख जैसी विशिष्ट हस्तियां उपस्थित रहीं. बेटी की इस उपलब्धि पर उप विकास आयुक्त पीएन मिश्रा ने खुशी जाहिर की है. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों एवं परिचित लोगों ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

