डंडई. सड़क जाम और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डंडई अंचल प्रशासन ने मुख्य बाजार में सड़क पर काबिज दुकानदारों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. गुरुवार को अंचल पदाधिकारी जयशंकर पाठक के नेतृत्व में लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों को सड़क के हिस्से से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. सीओ ने कहा कि यदि दुकानदार अपनी सामग्री सड़क तक फैलाकर रखेंगे, तो विशेष अभियान के दौरान सामान जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अतिक्रमण से लगातार दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रशासन की इस अंतिम चेतावनी के बाद बाजार के व्यवसायियों में हड़कंप है, जबकि आम लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

