गढ़वा.
गढ़वा जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 17 एवं 18 मई तक रामासाहू स्टेडियम में हुआ. 17 मई को अंडर-14 एवं अंडर-16 आयु वर्ग के बालक / बालिका खिलाड़ियों का प्रतियोगिता हुई. इस प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 130 बालक / बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया है. ये खिलाड़ी आगामी जून महीने में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गढ़वा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. इनका हुआ चयन : चयनित खिलाड़ियों में ट्रायथलॉन-ए बालक वर्ग में रुद्र प्रताप खाखा, ट्रायथलॉन-बी में विवेक कुमार ठाकुर, ट्रायथलॉन-सी में सिद्धार्थ कुमार. बालिका वर्ग के ट्रायथलान-ए में सोनाक्षी सिंह, ट्रायथलान-बी मे रंजनी कुमारी तथा ट्रायथलॉन-सी में चांदनी कुमारी शामिल हैं. वहीं अंडर 16 बालक वर्ग में 80 मीटर और 600 मीटर में सूरज कुमार, 1600 मीटर में सचिन कुमार कुशवाहा, लंबी कूद में अल्ताफ अंसारी, ऊंची कूद में रौशन साव, गोला फेंक एवं चक्का फेंक में मनीष कुमार तथा भाला फेंक में अभिनव यादव का नाम शामिल है. वही बालिका वर्ग के अंडर 16 में 80 मीटर में दीपा कुमारी, 600 मीटर में अर्पणा कुजूर व 1600 मीटर में अंजनी कुमारी तथा गोला फेंक में परिधि कुमारी का चयन किया गया है.विभिन्न प्रखंडों के 100 खिलाड़ी हुए शामिल : इसके बाद 18 मई को सीनियर आयु वर्ग में विभिन्न प्रखंडों के लगभग 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया. जो 14वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 24 से 25 मई तक हजारीबाग में आयोजित होना है. चयनित प्रतिभागी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.
चयनित खिलाड़ी : चयनित प्रतिभागियों में पुरुष वर्ग के 100 मीटर एवं ऊंची कूद में आकाशदीप ऋषि, 200 मीटर में सूरज कुमार, 400 मीटर में रोहित यादव, 800 मीटर में सचिन कुमार, 1500 मीटर में अख्तर अंसारी, 5000 मीटर में बाबूलाल कोरवा, लंबी कूद में शेषनाग सिंह, गोला फेंक एवं भाला फेंक में रोहित प्रसाद शामिल हैं. वहीं महिला वर्ग में 100 मीटर में एवं लंबी कूद में प्रियंका केरकेट्टा, 200 मीटर में लक्ष्मी ऋषि, 400 मीटर में सुरभि कच्छप तथा 800 मीटर में सीमा कुमारी का चयन किया गया है. प्रतियोगिता के अवसर पर संघ के सचिव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर से बेहतर करने की शुभकामना दी. उन्होंने कहा की यहां के खिलाड़ी कम संसाधन में अच्छे कर रहे है और आगे भी करेंगे.मौके पर ये थे उपस्थित : इस अवसर पर सुशील कुमार तिवारी , कोषाध्यक्ष अजय कांत ,कोशलेश तिवारी ,प्रदीप सिंह, रमेश सिंह, नीलकंठ सिंह, संतोष मौर्य, रमाशंकर सिंह, अतुल मिश्रा, अभिषेक कुमार, आज्जो सिद्दीकी, राजेंद्र कुजूर व लक्ष्मण राम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है