गढ़वा. जिले में अवैध बालू उत्खनन की मिल रही लगातार शिकायतों के बाद गुरुवार की देर रात सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने कोयल एवं दानरो नदी के संवेदनशील घाटों पर औचक निरीक्षण किया. टीम में सदर अंचल अधिकारी सफी आलम और खनन निरीक्षक चंदन कुमार रविदास भी शामिल थे. अधिकारियों ने नदी किनारे स्थित प्रमुख घाटों और संभावित उत्खनन स्थलों का दौरा किया. हालांकि, प्रशासनिक टीम की कार्रवाई की भनक पहले ही लग जाने से कई अवैध कारोबारी फरार हो गये. निरीक्षण के दौरान कई खाली ट्रैक्टर-ट्राली बालू लोड करने की तैयारी में खड़े मिले, जिनके नंबर नोट कर मालिकों की पहचान की जा रही है. वहीं बेलचंपा में एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया, लेकिन उसका चालक मौके से फरार हो गया. ट्रैक्टर को थाने में जमा कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. एसडीएम ने कहा कि अवैध उत्खनन के खिलाफ यह कड़ी कार्रवाई अभियान के रूप में आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

