13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीएम ने घाटों पर की दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

एसडीएम ने घाटों पर की दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

प्रतिनिधि, गढ़वा छठ महापर्व के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. कुल नौ प्रमुख छठ घाटों पर अलग-अलग दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है. एसडीएम ने बताया कि दानरो नदी टंडवा पुल के उत्तर व दक्षिण दोनों छोर पर अलग-अलग दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसी प्रकार पीएचइडी कॉलोनी, हनुमान नगर, परिसदन के पास स्थित छठ घाट, नगवां मोहल्ला, गढ़देवी मोहल्ला और दीपूआं मोहल्ला के लिए भी पृथक-पृथक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इन दंडाधिकारियों के साथ आवश्यक संख्या में जिला पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि कांडी व मझिआंव में भी मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था की स्थिति का आकलन कर शीघ्र ही दंडाधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष में भी 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक 6-6 घंटे की शिफ्ट में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि पर्व के दौरान किसी भी स्थिति में हर समय दंडाधिकारी उपलब्ध रहें. उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील व सक्रिय रहने का निर्देश दिया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel