24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क की स्थिति बदहाल, मरम्मत कराने की मांग

डंडई मुख्यालय के देवी धाम त्रिवेणी टोला व मुस्लिम टोला से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तक जानेवाली सड़क बदहाली का दंश झेल रही है.

डंडई. डंडई मुख्यालय के देवी धाम त्रिवेणी टोला व मुस्लिम टोला से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तक जानेवाली सड़क बदहाली का दंश झेल रही है. यह सड़क मुख्य रूप से ठाकुर टोला, कुम्हार टोला, त्रिवेणी टोला व देवी धाम के पास मुस्लिम टोला को जोड़ती है. यह इन दिनों काफी जर्जर व गढ्ढा युक्त हो गयी है. पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि अक्षय कुमार, ग्रामीण लखन प्रजापति, सोमनाथ प्रजापति, सुरेंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य ने बताया कि करीब 15 वर्ष पहले इस सड़क की मरम्मत का कार्य हुआ था. उसके कुछ ही वर्षों के बाद से यह सड़क खराब हो गयी, जो आज तक खराब ही है. यह मिट्टी मोरम सड़क बदहाली का दंश झेल रही है. ग्रामीणों ने बताया कि यह विभिन्न टोले को जोड़ने के साथ-साथ सरकारी अस्पताल, थाना तथा प्रखंड कार्यालय रोड को भी जोड़ती है. इस सड़क से ग्रामीण सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं का भी आना-जाना लगा रहता है. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से इस सड़क को पक्का सड़क बनवाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel