तीन वार्डों और आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर रोजाना लगता है जाम, प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग प्रतिनिधि गढ़वा शहर के तीन वार्ड11, 13 और 14 के साथ-साथ आधा दर्जन गांवों को जोड़नेवाला सहिजना रोड इन दिनों गंभीर जाम समस्या से जूझ रहा है. सड़क पर हर दिन लगने वाला लंबा जाम अब स्थानीय निवासियों की नियति बन चुकी है. सुबह और शाम के समय तो स्थिति इतना भयावह हो जाता है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. पुराना नगर परिषद कार्यालय से थोड़ा आगे एक निजी स्कूल स्थित है, जिसके पास ही लोगों ने अनधिकृत रूप से टेंपो स्टैंड भी बना लिया है. परिणामस्वरूप स्कूल बसों, टेंपो और निजी वाहनों के कारण सड़क पर हर दिन अफरातफरी की स्थिति बनी रहती है. बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने में अभिभावकों को भारी परेशानी होती है, वहीं ऑफिस जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं. स्कूल बस भी स्कूल के छुट्टी के समय सड़क पर ही खड़ी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सहिजना रोड अब इतना व्यस्त हो गया है कि बिना नियोजन के बढ़ते वाहनों के दबाव से यातायात पूरी तरह चरमरा गयी है.यह सड़क बाइपास फोरलेन को भी जोड़ती है. उन्होंने नगर परिषद प्रबंधन और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाये जायें. लोगों का सुझाव है कि अनधिकृत टेंपो स्टैंड को किसी उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाये और स्कूल बस भी अपने कैंपस से बच्चों को बैठाकर बाहर निकले. स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि शीघ्र ही इस दिशा में कार्रवाई नहीं की गई तो सहिजना रोड की समस्या आने वाले दिनों में और गंभीर रूप ले लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

