साइबर ठगी – फर्जी मित्र बनकर बदमाश ने की ठगी गढ़वा. गढ़वा के सेवानिवृत्त जिला परियोजना पदाधिकारी (डीपीओ) रामचंद्र कश्यप साइबर ठगी का शिकार हो गये. एक ठग ने स्वयं को उनके पुराने मित्र व सेवानिवृत्त जिला कल्याण पदाधिकारी रवि मिश्रा बताकर उनसे 45 हजार रुपये ठग लिये. इस संबंध में रांचंद्र कश्यप ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए गढ़वा थाने में आवेदन दिया है. घटना 20 नवंबर की है. रामचंद्र कश्यप ने बताया कि एक अज्ञात नंबर से उन्हें कॉल आया था. कॉलर ने पहचान न बताते हुए कहा कि वह उनका पुराना मित्र है. कश्यप ने अनुमान लगाते हुए रवि मिश्रा का नाम लिया, जिस पर ठग ने स्वयं को वहीं बताते हुए हां कर दी. फिर उसने बताया कि उसका एक दोस्त अस्पताल में भर्ती है और तत्काल कुछ पैसों की जरूरत है, लेकिन उसके फोन से पैसा नहीं जा रहा है. उसने रामचंद्र कश्यप के मोबाइल में पैसे भेजे जाने की बात कहकर एक नंबर पर 45 हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा. रामचंद्र कश्यप के फोन पर 45 हजार रुपये जमा होने का फर्जी मैसेज आया, जिसे सही मानकर उन्होंने बिना बैलेंस जांचे ठग द्वारा बताये गये नंबर पर रकम भेज दी. इसके बाद ठग ने फिर 54 हजार रुपये की मांग की. स्थिति संदिग्ध लगने पर उनके बेटे और पोते ने उन्हें असली रवि मिश्रा से संपर्क करने की सलाह दी. संपर्क करने पर रवि मिश्रा ने ऐसी किसी मांग से इंकार कर दिया, जिसके बाद कश्यप को ठगी की जानकारी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

