केतार.
स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रमुख चंद्रावती देवी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ सह एमओ प्रशांत कुमार ने जनवितरण प्रणाली से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि सभी राशन कार्डधारी समय रहते अपना केवाइसी अवश्य करा लें, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न होना पड़े. बीडीओ ने जनवितरण प्रणाली के डीलरों से मृत लाभुकों की सूची प्रखंड कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा. ताकि उनका नाम जिला स्तर से हटाया जा सके और उनकी जगह अन्य जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके. बैठक में आगामी तीन माह के राशन स्टॉक और वितरण को लेकर विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गयी. इस दौरान डीलरों को अपने वैकल्पिक जगह की पहचान करने का निर्देश दिया गया. ताकि राशन के भंडारण में किसी प्रकार की दिक्कत न हो. गोदाम में स्थान की कमी को देखते हुए प्रखंड कार्यालय में अस्थायी रूप से राशन रखने की बात कही गयी. उपस्थित लोग : बैठक में प्रभारी गोदाम प्रभारी राजीव कुमार, मुखिया प्रमोद कुमार, श्यामसुन्दर बैठा, डीलर चन्द्रदेव बैठा, प्रभु गुप्ता, नागेन्द्र ठाकुर, सुदर्शन चौधरी, सुनील राम, सुरेश राम एवं सीताराम शर्मा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है