13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानी लक्ष्मीबाई के कृत्य सभी के लिए अनुकरणीय

पंडित हर्ष द्विदेवी कला मंच ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनायी

पंडित हर्ष द्विदेवी कला मंच ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनायी प्रतिनिधि, गढ़वा पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच नवादा ने भंडरिया प्रखंड के जनेवा पंचायत के बंगाली डेरा में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता समाजसेवी अशोक कुमार सिंह ने की. इस मौके पर पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक नीरज श्रीधर ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई का जीवन चरित्र सभी मातृशक्तियों को जानना चाहिये. उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सुंदर बनाने की दिशा में प्रयास करना चाहिये. स्थानीय कलासाधक व समाजसेवी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई सभी बालिकाओं के लिए अनुकरणीय है. विशेषकर पढ़ने वाली बच्चियों को रानी लक्ष्मीबाई का जीवन चरित्र बताना चाहिये. संस्कार भारती के छत्तीसगढ़ प्रांत के संगीत विधा संयोजक पवन कुमार पांडेय ने कहा कि नारी अगर ठान ले तो वह कोई भी कार्य बड़ी सुगमता और गुणवत्ता के साथ कर सकती है. यह झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने सिद्ध कर दिखाया है. तलवारबाजी में सविता को प्रथम स्थान तलवारबाजी प्रतियोगिता में सविता कुमारी ने प्रथम, मनीत देवी ने द्वितीय व आरती सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को तलवार एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सविता कुमारी ने कहा कि ऐसे आयोजन से नारियों में आत्मविश्वास बढ़ता है. इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका जितेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह चुटिया, धर्मदेव सिंह, रूपलाल यादव ने निभायी. तलवारबाजी प्रतियोगिता में सविता कुमारी, मनीता देवी, दीपा कुमारी, आरती सिंह, फूलवंती कुमारी, सुनैना सिंह, संगीता सिंह, चंद्रावती कुमारी, दीपिका कुमारी, सनवंती कुमारी, दीपा कुमारी, दीपमाला सिंह,आरती कुमारी ने हिस्सा लिया. आयोजन को सफल बनाने में अशोक कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, अरविंद सिंह, लालधारी सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel