23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्री-बोर्ड की परीक्षा 17 दिसंबर से होगी शुरू

वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी पर मंथन

वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी पर मंथन प्रतिनिधि, गढ़वा आगामी वर्ष 2026 की माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी को लेकर गढ़वा जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. उपायुक्त दिनेश यादव के निर्देश पर शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा की अध्यक्षता में पुराना समाहरणालय सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिले के सभी प्रधानाध्यापक, विषय शिक्षक और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए. बैठक का मुख्य फोकस पाठ्यक्रम की शत-प्रतिशत समयबद्ध पूर्णता और छात्रों की परीक्षा-पूर्व प्रभावी तैयारी सुनिश्चित करना था. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी प्री-बोर्ड परीक्षा 17 दिसंबर 2025 से आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विद्यालयों को प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी, प्रश्न-पत्र निर्माण, मूल्यांकन प्रक्रिया और सुधारात्मक उपाय सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं. बैठक में कई प्रधानाध्यापकों ने अपनी विद्यालयों में विशेषकर अंग्रेजी, गणित और विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों की कमी की समस्या उठायी. इस पर डीइओ ने शीघ्र ही प्रतिनियुक्ति के माध्यम से इन विषयों के शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. लाइव क्रैश कोर्स की व्यवस्था प्री-बोर्ड परीक्षा में 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए एक विशेष लाइव एवं रिकॉर्डेड क्रैश कोर्स संचालित किया जायेगा. यह कोर्स जिला स्तर पर छात्रों को अपनी कमजोरियों पर काम करने का मौका देग. डीइओ ने सभी विद्यालयों के स्मार्ट क्लासेस को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया ताकि विद्यार्थियों को इस कोर्स का पूरा लाभ मिल सके. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मिलेगा पुरस्कार बैठक के दौरान डीइओ कैसर रजा ने एक अहम घोषणा की. इसमें जिन छात्रों का प्रदर्शन परीक्षा में उत्कृष्ट रहेगा और वे जिले में टॉप करेंगे, उन्हें जिला प्रशासन की ओर से नि:शुल्क लैपटॉप प्रदान किया जायेगा. इसके साथ ही, इन छात्रों को उनके इच्छित क्षेत्र में आगे की पढ़ाई के लिए संबंधित कोचिंग में नि:शुल्क नामांकन भी कराया जायेगा. पाठ्यक्रम प्रगति की रिपोर्ट और पर्यावरण संरक्षण विद्यालयों को बोर्ड द्वारा निर्धारित ””””स्प्लिट सिलेबस”””” के अनुसार पाठ्यक्रम की पूर्णता सुनिश्चित करने और गूगल लिंक के माध्यम से नियमित रूप से पाठ्यक्रम की प्रगति की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा, प्रोजेक्ट रेल और प्रायोगिक/आंतरिक मूल्यांकन से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया. इसके साथ ही, डीइओ ने सभी विद्यालयों को इको क्लब के माध्यम से विद्यालय परिसर में फलदार पेड़-पौधे लगाने के निर्देश दिये, ताकि विद्यालय का पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर बन सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel