डंडई.
डंडई प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों मुख्य सड़क सहित मुहल्लों की सड़कों के किनारे विद्युत पोल लगाये जा रहे हैं. सड़क के हिस्से में जैसे-तैसे लगाये जा रहें ये विद्युत पोल दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार संबंधित विभाग और संवेदक लापरवाह तरीके से पोल खड़े कर रहे हैं. सड़क के फ्लैंक और नाली के अंदर में खड़े बिजली के पोल व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं. इस तरह लगे पोल से न केवल यातायात बाधित हो सकता है बल्कि इन खंभों से टकराकर दुर्घटनाएं भी हो सकती है. बीच सड़क पर सीना ताने खड़े ऐसे बिजली के पोल कई स्थानों पर लगे हैं. इन्हें यदि वहां से हटाकर अन्यत्र लगा दिया जाता, तो उससे न केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी खत्म हो जायेगी. मुख्यालय में होने वाले किसी भी आयोजनों के दौरान निकाली जाने वाली शोभायात्रा या राजनैतिक रैली के दौरान लवाही मोड़ व आंबेडकर चौक का मुख्य मार्ग काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. इसी दृष्टि से यहां सड़क के दोनों ओर के अतिक्रमणों को हटाया गया था. लेकिन अब बिजली का पोल खड़ा करने वाले ठेकेदार मनमाने तरीके से सड़कों का अतिक्रमण कर सड़क के बीच में खड़े कर रहे हैं. इससे सड़क संकीर्ण हो जा रही है तथा ग्रामीण दुर्घटनाओं का अंदेशा जता रहे हैं. फ्लैंक व नाली के बाहर पोल लगाना है : अभियंताइस मामले में पोल लगाने के लिए कार्यरत एनसीसी कंपनी के इंजीनियर इजाजु हक ने कहा कि वैसे तो सड़क के फ्लैंक और नाली के बाहर ही बिजली पोल को खड़ा किया जाना है. स्थल देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है