मेदिनीनगर. पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर एसपी के नेतृत्व में मंगलवार व बुधवार को संपति मूलक अपराध, वारंटी व फरार आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया.इसके तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम ने सक्रियता के साथ कार्रवाई करते हुए 33 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. साथ ही 96 वारंटों का निष्पादन किया गया. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य न्यायालय से निर्गत वारंटों व कुर्की आदेशों का त्वरित निष्पादन करना है. इससे जिले में अपराधियों पर नियंत्रण के साथ विधि-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा कि विश्रामपुर थाना क्षेत्र के 31 वर्ष पुराने कांड के नामजद आरोपी सिराजुद्दीन अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह मामला 1994 का है. आरोपी वर्ष 1995 से फरार था. इसी तरह रेहला थाना क्षेत्र के गोविंद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामला वर्ष 2002 का है. एसपी ने इस अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के कार्यों की सराहना की. निर्देश दिया कि ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रखें, ताकि फरार आरोपियों व वारंटियों पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके.पलामू पुलिस आम नागरिकों से क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देना अपील किया है, ताकि अपराध नियंत्रण में जनसहभागिता को और मजबूती मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

