घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा–रेहला मार्ग पर फरठिया मोड़ स्थित डेंटल कॉलेज के पास रविवार को पिकअप और टेंपो की जोरदार टक्कर में टेंपो पलट गया, जिससे एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. घायलों में पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रबदा गांव निवासी टेंपो चालक अमित पासवान, रेहला थाना क्षेत्र के गोदरमा गांव की कलावती देवी, पांडेयपुर गांव की कांति कुंवर, बेलचंपा (केवाल टोला) निवासी सविता देवी, ओम प्रकाश का पुत्र आर्यन कुमार, रमना थाना क्षेत्र के सीरियाडोगर गांव की जैतून बीवी एवं जोवरा बीवी शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी लोग रेहला से टेंपो पर सवार होकर गढ़वा आ रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक पिकअप ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलने पर पुलिस गढ़वा सदर अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मृत अज्ञात महिला के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

