विद्यालय जाने में बच्चों को होती है काफी परेशानी प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के सहीजना वार्ड संख्या 11 में प्राथमिक विद्यालय से मदर टेरेसा स्कूल तक जाने वाली सड़क तथा छोटेलाल तांती के घर से राजेंद्र पाल के घर तक लगातार जलजमाव की समस्या बनी हुई है. बरसात के मौसम में शुरू हुई यह समस्या अब तक दूर नहीं हुई, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और स्थानीय निवासियों का आवागमन बेहद कठिन हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली का पानी सड़क पर लगातार बहता है और बहकर पीसीसी पथ पर जमा हो जाता है, जिसके कारण फिसलन बढ़ गयी है. विद्यालय जाने वाले बच्चों को इससे अत्यधिक परेशानी होती है. फिसलने की घटनाओं के साथ ही संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना रहता है. कई दिनों तक पानी जमा रहने से दुर्गंध व गंदगी बढ़ जाती है. इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व वार्ड पार्षद सत्यवती देवी सहित दो दर्जन से अधिक मोहल्लावासियों ने 12 सितंबर 2025 को कार्यपालक पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया था. इसके बाद आपकी योजना, आपकी सरकार शिविर में भी 25 नवंबर को लिखित शिकायत दर्ज की गयी, बावजूद इसके अब तक किसी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. मोहल्लावासियों का कहना है कि नाली निर्माण अधूरा है और जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की बारिश में भी सड़क तालाब का रूप ले लेती है. ऐसे में पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में उमेश सिंह, चंद्रावती देवी, बबलू सिंह, प्रमोद तिवारी, कमलेश तिवारी, कुश सिंह, शशिकांत तिवारी, राहुल सिंह, ब्रजमोहन प्रसाद, ब्रजेश तिवारी, ब्रजेश कुमार सिंह, मुकेश यादव, निरंजन कुमार सहित कई लोग शामिल हैं. सभी ने जिला प्रशासन से तत्काल जल निकासी व्यवस्था सुधारने, नाली का निर्माण पूर्ण कराने और पीसीसी पथ की मरम्मत करवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

