गढ़वा.
गढ़वा शहर के चिनिया रोड स्थित गौतम नगर के पास चल रहे नाली निर्माण में अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है. मामला संज्ञान में आते ही भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि नाली निर्माण में न तो किसी प्रकार का तकनीकी मापदंड अपनाया जा रहा है, न ही समुचित लेवलिंग की व्यवस्था की गयी है. श्री कश्यप ने कहा कि यह नाली यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग है, लेकिन जब उसका निर्माण हो रहा है, तो ठेकेदार लापरवाही कर रहा है. उन्होंने कहा कि नाहर चौक से शुरू हो रही इस नाली से कई गली जुड़ती है, जिनका पानी मुख्य नाली में जाना चाहिए. लेकिन ठेकेदार की ओर से इसकी कोई योजना नहीं बनायी गयी है. पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता से संपर्क कर उन्होंने निर्माण कार्य में अविलंब सुधार लाने का आग्रह किया. निर्माण सामग्री खराब होने की बात जेइ ने स्वीकारी : मौके पर पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार भी उपस्थित थे. उन्होंने भी स्वीकार किया कि निर्माण सामग्री ठीक नहीं है, और नाली का लेवल भी सही नहीं लिया गया है. स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से वर्षों से लोग परेशान हैं, और इस निर्माण से उन्हें राहत की उम्मीद थी. लेकिन घटिया काम से यह उम्मीद भी टूटती नजर आ रही है. तो वे आंदोलन करेंगे : मौके पर अखिलेश तिवारी, गौतम चंद्रवंशी, सचिता पांडेय, रामबरन पांडेय, रामा शंकर पांडेय सहित अन्य मोहल्लेवासियों ने स्पष्ट किया कि यदि गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है