10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डंडई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

डंडई थाना परिसर में मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी व करमा पर्व को लेकर थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.

प्रतिनिधि डंडई डंडई थाना परिसर में मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी व करमा पर्व को लेकर थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक ने कहा कि करमा और ईद मिलादन्नबी त्योहार आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनायें. प्रशासन आपके साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना मिले तो प्रशासन को सूचित करें. वहीं थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने कहा कि कर्मा पूजा और ईद मिलादन्नबी त्यौहार के दौरान किसी भी व्यक्ति के द्वारा अशांति उत्पन्न करने की कोशिश की गयी, तो प्रशासन उन्हें चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई करेगा. उन्होंने अपील की है कि थाना क्षेत्र में कहीं भी अशांति फैलने की स्थिति उत्पन्न हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि शांति व्यवस्था कायम बना रहे और लोगों को त्योहार मनाने में विघ्न पैदा ना हो. बैठक में जिला पार्षद सदस्य मोहन पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि घूरबीगण बैठा, उप प्रमुख प्रतिनिधि रामाशीष प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम, करके मुखिया प्रतिनिधि ललन चौधरी , रामप्यारी सिंह, शिवलाल प्रजापति, अलख निरंजन प्रसाद, रामनाथ पासवान, अख्तर अंसारी, अकबर अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel