बड़गड़. बड़गड़ थाना क्षेत्र के कालाखजुरी गांव में सोमवार को धान दवनी के दौरान आग लगने से ट्रैक्टर, थ्रेसर मशीन और लगभग 100 बोझा धान जल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव निवासी किसान देवानिश तिर्की के खलिहान में ट्रैक्टर की मशीन के माध्यम से धान की दौनी हो रही थी. इसी दौरान ट्रैक्टर के इंजन से निकली चिंगारी ने थ्रेसर के दौरान निकले पुआल में आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर गई और खलिहान में रखे लगभग 100 बोझा धान के साथ-साथ ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन धूं-धूं कर जल गये. बताया गया कि ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन सूर्यकांत तिर्की उर्फ काजल के थे और आग से पूरी तरह नष्ट हो गये. घटना की सूचना पर बड़गड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया. आगलगी से आहत किसान देवानिश तिर्की ने सरकार से मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

