सिलिदाग पंचायत में आयोजित शिविर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण प्रतिनिधि, गढ़वा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गुरुवार को उपायुक्त दिनेश यादव ने रमना प्रखंड के सिलिदाग पंचायत में आयोजित शिविर का शुभारंभ किया. इस मौके पर उपायुक्त द्वारा लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया व लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, पेयजल व स्वच्छता विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये गये थे. शिविर में उपायुक्त दिनेश यादव ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में निर्धारित स्थलों पर तिथिवार आयोजित किये जा रहे हैं. इस कड़ी में ग्रामीणों की समस्याओं का तत्परता के साथ समाधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचे यह उनकी प्राथमिकता है. ग्रामीणों को जिलास्तरीय कार्यालयों का चक्कर लगाना न पड़े, इसलिये पदाधिकारी उनके द्वार तक आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिविर में ऑन द स्पॉट आपकी समस्याओं का निष्पादन करने का हर संभव प्रयास किया जा रहे है. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र/योग्य लाभुक किसी भी रोजगार य सरकारी योजना से वंचित न रहे. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, प्रखंड प्रमुख करूणा सोनी सहित मुखिया, जनप्रतिनिधिगण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

