24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मन से स्वस्थ बच्चे ही करेंगे बेहतर भविष्य का निर्माण

मन से स्वस्थ बच्चे ही करेंगे बेहतर भविष्य का निर्माण

गढ़वा.

आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने सत्र 2025-26 का पहला इनहाउस ट्रेनिंग आरकेवीएस गढ़वा के सभागार में आयोजित किया. इस कार्यशाला में आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस अंतर्गत संचालित सभी स्कूल आरकेपीएस गढ़वा, श्रीबंशीधर नगर, ऊंचरी (मंझिआंव) और हूर के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक अलख नाथ पांडेय ने किया. कार्यशाला का विषय छात्रों के बीच मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना था. इसपर चर्चा करने और विस्तार से हर बातों को साझा करने के लिए रिसोर्स पर्सन के रूप में देवेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार, जागृति चौबे और राहुल सोनी थे. कार्यशाला को संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा कि स्वस्थ मन के बिना, स्वस्थ शरीर की कल्पना नहीं की जा सकती है. जब बात बच्चों के स्वास्थ्य की हो, तो इस पर और भी गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत होती है. बच्चों की मन:स्थिति को सबसे बेहतर ढंग से उनके शिक्षक समझ सकते हैं, क्योंकि किसी भी बच्चे के दिन का अधिकांश समय स्कूल और शिक्षकों के साथ ही बीतता है. ऐसे में पहली आवश्यकता है मानसिक स्वास्थ्य को लेकर शिक्षकों के प्रशिक्षण की. ऐसा करके हम प्रारंभिक तौर पर यह समझ सकेगें कि बच्चा असल में कितना स्वस्थ है. छात्रों के जीवन में पढ़ाई, परीक्षाएं, सामाजिक दबाव, और करियर चुनौतियों का सामना होता है, जिनका मेंटल हेल्थ पर गहरा प्रभाव होता है. इन समस्याओं से निपटने के लिए नियमित व्यायाम, योग, ध्यान, स्वाध्याय, सकारात्मक सोच, स्वस्थ जीवनशैली तथा परिवार और दोस्तों से संवाद स्थापित करना है.

कार्यशाला को प्रभावी बनाने के लिए प्रोजेक्टर व स्लाइड का प्रयोग भी किया गया. कार्यशाला में विषय आधारित एक्टिवीटी भी करायी गयी. इस अवसर पर एलके ओझा, अनिता सिन्हा, राजेश पांडेय, राज कुमार, नसरीन हक, अभिलाषा तिवारी, जागृति चौबे, रुपेश पांडेय, नंदलाल गुप्ता, सनोज यादव, गीता पांडेय, श्वेता पांडेय, विकास तिवारी, इम्तियाज खान व शहेला खान सहित अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अनूप कुमार पांडेय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन संतोष पांडेय ने किया.

स्कूल के छात्र के निधन पर शोक : कार्यशाला के अंत में स्कूल के होनहार छात्र तरुण देव के वज्रपात के कारण आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. निदेशक ने कहा कि स्कूल ने एक होनहार छात्र को खो दिया. इस दु:ख की घड़ी में स्कूल परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel