एसडीएम ने बालू माफियाओं पर कसी लगाम, चलाया छापेमारी अभियान, कहा प्रतिनिधि गढ़वा गढ़वा जिले में अवैध बालू उत्खनन की बढ़ती शिकायतों के बीच सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार की मध्यरात्रि औचक छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने गढ़वा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का रात्रि भ्रमण कर कई स्थानों पर बालू लदे ट्रैक्टरों की जांच की. भ्रमण के दौरान पहला ट्रैक्टर गढ़वा थाना और पुलिस कंट्रोल रूम के पास अवैध रूप से बालू परिवहन करते हुए पकड़ाया. यह ट्रैक्टर डुमरिया निवासी सरवन तिवारी का बताया गया है. एसडीएम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर को अपने अंगरक्षकों की सहायता से थाना परिसर में ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया. कुछ स्थानीय नागरिकों ने एसडीएम को बताया कि बीते एक सप्ताह से इस मार्ग से लगातार रात भर बालू लदे ट्रैक्टर गुजर रहे हैं. इस पर एसडीएम संजय कुमार ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गढ़वा थाना और कंट्रोल रूम के सामने से अवैध बालू परिवहन होना यह दर्शाता है कि बालू माफियाओं का मनोबल कितना बढ़ गया है. जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही न करें और नियमित गश्त सुनिश्चित करें. इसी दौरान फरठिया मोड़ के पास एक और ट्रैक्टर बालू लदा मिला. लेकिन एसडीएम की गाड़ी को देखकर चालक ने ट्रॉली पलट दी और बगल के खेतों की ओर भाग गया. एसडीएम ने तत्काल संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध बालू उत्खनन और परिवहन पर पूर्ण रोक सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि यह मामला केवल अवैध खनन का नहीं, बल्कि विधि-व्यवस्था से जुड़ा मुद्दा भी है. बालू माफिया संगठित रूप से काम कर रहे हैं. उनके लोग हर चौक-चौराहे पर मुखबिरी करते हैं और कई बार तेज रफ्तार ट्रैक्टरों से आम लोगों की जान को भी खतरा होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

