7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान शिव को जल अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की

भगवान शिव को जल अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की

भवनाथपुर. भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह होते ही शिव मंदिर व शिवालयों में भक्तों की भीड़ जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी. लोगों ने भगवान शिव को जल अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की. टाउनशिप स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में शिव मंदिर में सुबह होते ही भक्तों ने जलाभिषेक किया.. सीड टाइप कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, ब्लॉक मोड़ शिव मंदिर, कड़ियां धाम, शिवाढोडा शिव मंदिर तथा शिव पहाड़ी गुफा में हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. प्रखंड मुख्यालय के पंडरिया पंचायत के सरैया गांव स्थित शिव पहाड़ी गुफा के अंदर शिवलिंग की पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही भीड़ रही. यहां दो दिवसीय मेला का भी आयोजन किया गया, इसमें काफी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही शिव पहाड़ी विकास समिति के सदस्यों ने भक्तों की सहूलियत के लिए गुफा के मुख्य द्वार पर निगरानी कर रहे थे. एक-एक कर भक्तों को गुफा में प्रवेश करने दिया जा रहा था. इस गुफा में शिव लिंग के दर्शन के लिए गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे उत्तर प्रदेश, विहार के हजारों भक्त आते हैं. स्थानीय प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ भीड़ को नियंत्रित करने में लगी रही. शिव पहाड़ी विकास समिति के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गुप्ता, संरक्षक बबन साह,सुरेश ठाकुर, मोहन साह,ओम प्रकाश आर्य, उपाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, सचिव राम विजय साह,सह सचिव चंदकेशवर गुप्ता, कोषाध्यक्ष लालबहादुर साह,अरूण कुमार, विनय साह सहित अन्य सदस्य मेला को सुचारू रूप से सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं. कड़ीया धाम पर भी रही भीड़ : दूसरी तरफ मकरी पंचायत में स्थित कड़ीया धाम पर भी भक्तों की भीड़ रही. वहां भक्तों ने कड़ीया महाराज की पूजा-अर्चना करते हुए शिव लिंग पर जलाभिषेक किया. इस अवसर पर विरहा का आयोजन किया गया. इसमें मंजू लता व विरेन्द्र यादव के बिच मुकाबला हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप यादव, मनोज यादव, रवी पाल व अयोध्या सिंह सहित अन्य सदस्य ने सहयोग किया. शिवाढोडा स्थित शिव मंदिर परिसर में मेला : टाउनशिप कैलान मुख्य पथ स्थित शिवाढोडा स्थित शिव मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया है. सुबह से ही भक्तों ने शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. मेला को सफल बनाने में अध्यक्ष रूद्र साह, कोषाध्यक्ष नन्द किशोर यादव उर्फ ननकु मामा, मनोज यादव, अखिलेश प्रजापति, बहादुर विआर, हरिदास सिंह सहित अन्य सदस्य ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel