13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामूहिक विवाह को लेकर भंडरिया में नुक्कड़ सभा आयोजित

सामूहिक विवाह को लेकर भंडरिया में नुक्कड़ सभा आयोजित

भंडरिया . भंडरिया व बड़गड़ प्रखंड में 251 गरीब बेटियों के सामूहिक विवाह को लेकर भूपेंद्र सुपर मार्केट की ओर सेभिक्षाटन यात्रा सह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर संस्था से जुड़े सरिता देवी, निर्मल कुमार, विक्की कुमार चौधरी, गौतम कुमार आदि ने लोगों को संबोधित किया तथा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की. भंडरिया इंदिरा गांधी चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह यात्रा उन बेटियों के सम्मान के लिए है, जिनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. उनका उद्देश्य सिर्फ निःशुल्क विवाह करना ही नहीं है, बल्कि ऐसा समाज बनाना है जहां कोई बेटी दहेज या गरीबी की वजह से अपने सपनों से वंचित ना रहे. उन्होंने बताया कि जल्द ही डाल्टनगंज के शिवाजी मैदान में 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जायेगा. इसके लिए झारखंड के विभिन्न जिलों से गरीब परिवारों का पंजीकरण लगातार किया जा रहा है. मौके पर कंपनी के निदेशक विक्की कुमार, विंध्याचल कुमार, विजय कुमार, इम्तियाज अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel