प्रतिनिधि, गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन एनपीएस गुरुकुलम व आरके पब्लिक स्कूल ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की. पहले मुकाबले में एनपीएस गुरुकुलम ने एसजीएन किंडर गार्डन पब्लिक स्कूल को एकतरफा मुकाबले में दस विकेट से पराजित किया. गोविंद हाई स्कूल के मैदान में खेले गये इस मुकाबले में एसजी किंडर गार्डन पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाये. एनपीएस गुरुकुलम की ओर से अरबाज ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाये. जवाबी पारी खेलने उतरी एनपीएस गुरुकुलम ने ज्ञान के नाबाद 37 और हिमांशु के नाबाद 20 रन की बदौलत बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया. वहीं दूसरे मैच में आरके पब्लिक स्कूल ने साईं पब्लिक स्कूल को 18 रन से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. इस मैच में श्री साईं पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर जीतकर आरके पब्लिक स्कूल को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. आरके पब्लिक स्कूल ने 79 रन बनाये. श्री साईं पब्लिक स्कूल की और से रोशन ने चार और तन्मय ने दो विकेट लिये. जवाबी पारी में श्री साईं पब्लिक की टीम 62 रन पर सिमट गयी. आर के पब्लिक स्कूल की ओर से रेहान ने दो ओर साजिद ने एक विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुरुकुलम के ज्ञान और आरके पब्लिक स्कूल के रेहान को दिया गया. इस मौके पर उपाध्यक्ष सुशील केशरी,दीपक, सचिव आनंद सिन्हा, अभिषेक द्विवेदी,मनीष उपाध्याय,पंकज कुमार सोनी,रजनीश कुमार, मनोज तिवारी, मोहसिन,नमन कुमार, नैतिक, आर्यन, शुभम अभिनव भारद्वाज, नीतीश मेहता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

