विधायक पर विकास कार्यों में विफल रहने का लगाया आरोप प्रतिनिधि, गढ़वा झारखंड में हेमंत सरकार के एक वर्ष पूरे होने के पर पूर्व मंत्री और भाजपा नेता भानु प्रताप शाही ने भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव पर राजनीतिक हमला बोला है. शाही ने आरोप लगाया है कि सरकार के एक साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी विधायक अनंत प्रताप देव अपने विधानसभा क्षेत्र में सरकार से कोई भी महत्वपूर्ण विकास योजना स्वीकृत नहीं करवा पाये हैं. भानु प्रताप शाही ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने विधायक अनंत प्रताप देव के प्रदर्शन पर गहरी निराशा व्यक्त की. शाही ने लिखा कि हेमंत सरकार के एक साल पूरे हो गये पर भवनाथपुर क्षेत्र में ए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

