26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगन, मेहनत और उचित मार्गदर्शन से कोई लक्ष्य असंभव नहीं

लगन, मेहनत और उचित मार्गदर्शन से कोई लक्ष्य असंभव नहीं

गढ़वा.

मझिआंव नगर पंचायत अंतर्गत ऊंचरी गांव स्थित आरके पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम संजय कुमार एवं विद्यालय के निदेशक अलख नाथ पांडेय ने की. मौके पर एसडीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने जिस प्रकार से विभिन्न शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वह वास्तव में सराहनीय है. उन्होंने कहा कि ऊंचरी जैसे ग्रामीण और सीमित संसाधनों वाले क्षेत्र से निकलकर विद्यार्थियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि मन में सच्ची लगन, निरंतर मेहनत और उचित मार्गदर्शन हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता. उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध स्मार्ट क्लास, अनुशासित शैक्षणिक वातावरण, अनुभवी शिक्षक और प्रशासनिक प्रतिबद्धता को ग्रामीण शिक्षा के लिए एक आदर्श मॉडल बताया.

गुणवत्ता और संस्कारयुक्त शिक्षा प्राथमिकता : अलख नाथ पांडेय ने कहा कि विद्यालय की स्थापना के समय से ही अनुशासन, गुणवत्ता और संस्कारयुक्त शिक्षा हमारी प्राथमिकता रही है. आज स्कूल के विद्यार्थी आइपीएस, आईएएस, मेडिकल, इंजीनियरिंग, सेना और शिक्षा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक जैसे नृत्य, गीत, नाटक और देशभक्ति आधारित कार्यक्रम पेश किये.

मेधावी छात्रों का किया गया सम्मानसीबीएसइ बोर्ड परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों प्रीति कुमारी, बादल कुमार एवं आकर्षि प्रिया को एसडीओ संजय कुमार ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अन्य विद्यार्थियों को भी मंच पर सम्मान मिला.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर कृष्ण मुरारी पाण्डेय (वैज्ञानिक), संजय सोनी, मदन प्रसाद केसरी, चंद्र भूषण सिंहा, डॉ. अजय पाण्डेय, डॉ. आलोक कुमार तिवारी, देवेंद्र पाण्डेय बिपिन सिंह,विजयकांत चौबे, मोज़ुबुद्दीन ख़ान, संतोष पाण्डेय,अनुप पाण्डेय (प्राचार्य), धीरज कुमार, देवेंद्र सिंह व सहेला ख़ान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel