29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नेशनल लेबल मॉनिटर की टीम जिले में 28 अक्टूबर से किन-किन चीजों की करेगी मूल्यांकन व मॉनिटरिंग, जानें…

Jharkhand news, Garhwa news : गढ़वा जिले में विकास योजनाओं की क्या स्थिति है, इसकी जांच दिल्ली से आये नेशनल लेबल मॉनिटर (NLM) की टीम करेगी. बुधवार (28 अक्टूबर, 2020) से टीम के सदस्य इसकी जांच करेगी. इसके लिए मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में एनएलएम की बैठक उप विकास आयुक्त (DDC) सत्येंद्रनारायण उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस मौके पर नेशनल लेवल मॉनिटर के डॉ सुशील सिंह चौहान समेत टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Jharkhand news, Garhwa news : गढ़वा (पीयूष तिवारी) : गढ़वा जिले में विकास योजनाओं की क्या स्थिति है, इसकी जांच दिल्ली से आये नेशनल लेबल मॉनिटर (NLM) की टीम करेगी. बुधवार (28 अक्टूबर, 2020) से टीम के सदस्य इसकी जांच करेगी. इसके लिए मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में एनएलएम की बैठक उप विकास आयुक्त (DDC) सत्येंद्रनारायण उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस मौके पर नेशनल लेवल मॉनिटर के डॉ सुशील सिंह चौहान समेत टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार (Ministry of Rural Development, Government of India) द्वारा गठित नेशनल लेबल मॉनिटर (फेज 1) के पदाधिकारी के जिला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में एनएलएम ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से प्रायोजित योजनाओं के संबंध में जानकारी ली तथा विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया.

इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री उपाध्याय ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं उनमें आनेवाली समस्याओं की मॉनिटरिंग के मद्देनजर एनएलएम डॉ चौहान द्वारा जिले में 28 अक्टूबर से एक नवंबर, 2020 तक क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न विभागों की योजनाओं का मूल्यांकन एवं मॉनिटरिंग किया जायेगा़ इसमें मनरेगा, एनआरएलएम, एनएसएपी, पीएमएवाई, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आदि योजनाओं द्वारा चिह्नित पंचायतों में चल रही योजनाओं का मूल्यांकन तथा मॉनिटरिंग किया जायेगा.

Also Read: Dumka By Election 2020 : सीएम हेमंत ने चुनावी जनसभा में क्यों कहा सरकार को नहीं है कोई खतरा, जीतेंगे दोनों सीट, जानें…

डीडीसी ने बताया कि नेशनल लेबल मॉनिटर के आवश्यक सहयोग के लिए संपर्क पदाधिकारी के रूप में सहायक परियोजना पदाधिकारी विकास कुमार वर्मा तथा लेखापाल डीआरडीए रंजीत राम रहेंगे़ उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे. नेशनल लेबल मॉनिटर द्वारा मुख्य रूप से जिले के 4 प्रखंड केतार, खरौंधी, मेराल एवं गढ़वा आदि में योजनाओं का निरीक्षण करेंगे.

बैठक में डीडीसी एवं नेशनल लेबल मॉनिटर के अलावे निदेशक डीआरडीए ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी केतार, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरौंधी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मेराल, जिला कृषि पदाधिकारी गढ़वा, श्रम अधीक्षक गढ़वा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस, परियोजना पदाधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण, मनरेगा, डीआरडीए आदि के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें