10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल हेराल्ड मामला केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का सबूत : ओबैदुल्ला हक

सोनिया व राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर आक्रोश

सोनिया व राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर आक्रोश प्रतिनिधि, गढ़वा नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में बुधवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी के नेतृत्व में गढ़वा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद मार्केट परिसर से अंबेडकर चौक से लेकर इंदिरा गांधी पार्क तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर गढ़वा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि बिना एफआइआर के सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इडी द्वारा परेशान किया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है. उन्होंने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में इडी को फटकार लगायी है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रही है और यदि यह सिलसिला जारी रहा तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का सबूत है. मौके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र नाथ तिवारी, उदय नारायण तिवारी,राम करेश चौबे, त्रिपुरारी सिंह, योगेंद्र चौबे,अयूब खान, खुर्शीद आलम, ऋषभ चंद्रवंशी, मोसाहिद हुसैन, बजेंद्र चौधरी, मुस्लिम अंसारी, आनंद यादव, रोहित पाण्डेय, गयासुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel