13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वर सम्राट मुकेश को दी गयी संगीतमयी श्रद्धांजलि

स्वर सम्राट मुकेश को दी गयी संगीतमयी श्रद्धांजलि

प्रतिनिधि गढ़वा संगीत कला महाविद्यालय व मेलोडी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में दर्द भरे नगमों के बेताज बादशाह स्व मुकेश चंद्र माथुर की 49वीं पुण्यतिथि पर संगीतमयी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, समाजसेवी दौलत सोनी, डॉ पतंजलि केशरी और सियाराम शरण वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. एसडीएम ने कहा कि मुकेश की आवाज दर्द बनकर दिल में उतर जाती थी. कार्यक्रम में कलाकारों ने मुकेश के अमर गीतों की शानदार प्रस्तुति दी. सदर एसडीएम संजय कुमार ने दिवानों से ये मत पूछो… एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल…तथा पूर्णिमा कुमारी के साथ एक प्याार का नगमा है.. और परिधि के साथ धीरे-धीरे बोल कोई सुन न ले.. गाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया. गोपाल कश्यप, दयाशंकर गुप्ता, रंजीत किशोर, प्रत्यूष पांडेय, अतुल सिन्हा, धनंजय पांडेय, सुबोध कुमार सहित कई कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत पेश किये. कार्यक्रम के अंत में नन्हें कलाकार प्रत्यूष पांडेय, रोशन कुमार, कस्तूब राज, आराधना कुमारी, शशिकांत व अंशिका सिन्हा ने सामूहिक रूप से एक प्यार का नगमा है.. गीत प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया. उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी की देखरेख में संपन्न हुआ. मौके पर लाल मोहम्मद, अनिल कुमार, सुनेश विश्वकर्मा, लाल बहादुर सिंह, जितेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel