12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी सरकार हर आंसू का हिसाब जरूर लेगी

पहलगाम घटना के विरोध में गुरुवार की शाम को भारतीय जनता पार्टी ने शहर में मशाल जुलूस निकाला.

श्री बंशीधर नगर : पहलगाम घटना के विरोध में गुरुवार की शाम को भारतीय जनता पार्टी ने शहर में मशाल जुलूस निकाला. पुराने स्टेट बैंक से मशाल जुलूस निकला, जो शहर के मेन रोड होते हुए गर्ल्स हाईस्कूल जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान हाथ में मशाल लिए लोग पाकिस्तान-मुर्दाबाद, देश के गद्दारों को- गोली मारो, हर आंसू का हिसाब लो-पूरा पकिस्तान साफ करो… जैसे नारे लगा रहे थे. गर्ल्स स्कूल के पास शहीद सभी लोगों को कैंडल जलाकर श्रद्धाजंलि दी गयी. कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने कहा कि आज पूरे देश के लोगों के आंखो में आंसू के साथ गुस्सा है. पकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने जो कायरतापूर्ण हरकत किया है, उसका हिसाब मोदी सरकार जरूर लेगी. यह विश्व की पहली ऐसी घटना है, जहां धर्म पूछकर पर्यटकों की हत्या की गयी है. शहीद होने वालों का कसूर बस इतना था कि वे हिंदू थे. लेकिन आज भी कुछ लोग कहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. उन्होंने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है. ऐसा जवाब दिया जाए कि फिर से आतंकवादी ऐसी दुस्साहस करने की जरूरत नहीं करें. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की . इस दौरान भाजपा महामंत्री ओम प्रकाश गुप्ता, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, भगत दयानंद यादव, संजीत तिवारी, शैलेश चोबे, विभूति चौबे, कुमार कनिष्क, विकास पांडेय, अशोक सेठ, विजया लक्ष्मी, सुरेंद्र गुप्ता, लाल मोहन यादव, चंदन पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel