रमना. रमना प्रखंड कार्यालय के मनरेगा लेखपाल सह गढ़वा निवासी आनंद कुमार केशरी गुरुवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. आनंद रमना में आपके द्वार कार्यक्रम में गया हुआ था. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह अपने घर गढ़वा लौट रहा था. इसी दौरान लगमा के समीप उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद उन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

