गढ़वा. झामुमो मीडिया पैनलिस्ट सह केंद्रीय सदस्य धीरज दुबे ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जिले की गंभीर स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि और बाढ़ से किसानों की स्थिति बेहद खराब हो गयी है. खेतों में लगी अधिकांश फसलें नष्ट हो चुकी हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि कई प्रखंडों में मक्का और दलहन की फसल पूरी तरह चौपट हो गयी है. कांडी प्रखंड के हेठार इलाके में बाढ़ से धान की फसल डूब गयी है. यहां तक कि मवेशियों के लिए चारे की किल्लत और ग्रामीणों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. धीरज दुबे ने कहा कि गढ़वा के किसान कर्ज में डूब चुके हैं. मुख्यमंत्री ने दुबे की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने संबंधित विभागों को तत्काल नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, ताकि प्रभावित परिवारों को राहत राशि उपलब्ध करायी जा सके. साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसानों के कर्ज़ माफी और बीमा दावों पर प्राथमिकता से कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

