धुरकी.
भाजपा धुरकी मंडल के भाजपा नेताओं ने बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फीकार अंसारी को बालू के अवैध उत्खनन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इसके बाद भाजपा नेताओं ने इससे संबंधित ज्ञापन थाना प्रभारी को भी दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आवेदन में कहा है कि बालू उत्खनन को लेकर छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मी की कुचलकर मार देने की घटना से वे लोग काफी मर्माहत हैं. इस तरह की घटना आगे न हो, इसके लिए प्रतिबंधित घाटों से बालू उत्खनन नहीं होना चाहिए. भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों की सुरक्षा की भी मांग की है. उन्होंने अवैध तरीके से खनन व परिवहन करने वाले वाहन व मालिक पर कड़ी नजर रखने तथा इस तरह की हरकत करनेवाले के विरुद्ध त्वरित पुलिस कार्रवाई करने की मांग की. प्रतिबंधित घाटों से बालू का उत्खनन बंद है : इधर इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ जुल्फिकार अंसारी व थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतिबंधित घाटों से बालू का उत्खनन बंद है. उत्खनन करने वाले के विरुद्ध जांचो के बाद कार्रवाई हो रही है.ज्ञापन सौंपने वाले : इनमें पूर्व महामंत्री इंद्रमणि जायसवाल, एसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, ओमप्रकाश गुप्ता, अखिलेश यादव, मंगल यादव, उपेंद्र चंद्रवंशी, शशि कमलापुरी व उपेंद्र कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है