गढ़वा. नगर परिषद क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में गढ़वा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इस ज्ञापन में नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों के सौंदर्यीकरण व कई वार्डों में अति आवश्यक निर्माण कार्य कराने की मांग की गयी. विधायक ने कहा कि नगर की समस्याओं का त्वरित समाधान करना उनकी प्राथमिकता है. मौके पर शुभम केसरी, विमल केसरी, शुभम चौबे, करण चंद्रवंशी, चंदन स्वामी, विशाल गुप्ता, संतोष कश्यप, सुरेश अग्रवाल, मनोज महतो, सोनू चंद्रवंशी, राकेश, शंकर गुप्ता सहित भाजपा नगर मंडल के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

