23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड छात्र मोर्चा ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा

झारखंड छात्र मोर्चा गढ़वा जिला अध्यक्ष निशांत चतुव्रेदी के नेतृत्व में मंगलवार को गढवा पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया.

प्रतिनिधि गढवा झारखंड छात्र मोर्चा गढ़वा जिला अध्यक्ष निशांत चतुव्रेदी के नेतृत्व में मंगलवार को गढवा पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में वर्तमान में सेमेस्टर 5 में हो रहे पंजीयन में रीजनल लैंग्वेज (क्षेत्रीय भाषा) में सुधार करते हुए वास्तविक स्थानीय भाषा जैसे हिंदी, भोजपुरी ,मगही इत्यादि को जल्द जोड़ा जाए ,महाविद्यालय में स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय को पुनः व्यवस्थित किया जाए एवं महाविद्यालय द्वारा संचालित हॉस्टल की व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त करने सहित कई मांगें शामिल है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष निशांत चतुर्वेदी ने कहा कि हम सभी लोग छात्रों की नामांकन, पढ़ाई और परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो सके इसलिए मांगों के साथ महाविद्यालय परिसर मे सक्रिय हैं. छात्रों पर क्षेत्रीय भाषा के रूप मे मराठी, तेलुगु या दक्षिण भारतीय भाषा आदि सीमित भाषाओ के लिए विकल्प रखना दुर्भाग्यपूर्ण है. जिला सचिव विकास चंद्रवंशी ने कहा की क्षेत्रीय भाषा मे हिन्दी, भोजपुरी, मगही आदी भाषा का विकल्प रखने से छात्रो के लिए बेहतर होगा. छात्र नेता हरीओम ने कहा की क्षेत्रीय भाषा को सिमित कर मैनडेटरी करने से छात्रो पर अत्यधिक दबाव है. प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया है कि हमारे द्वारा की गई मांगों को अभिलंब पूरी किया जाए क्योंकि जो विद्यार्थी सुदूरवर्ती इलाके से महाविद्यालय में आते हैं उनको किसी भी तरह का कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel