27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड व अंचल के कई कर्मी थे गायब, विधायक नाराज

प्रखंड व अंचल के कई कर्मी थे गायब, विधायक नाराज

खरौंधी.

मंगलवार को विधायक अनंत प्रताप देव ने खरौंधी प्रखंड कार्यालय सह अंचल भवन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यालय के पदाधिकारियों तथा कर्मियों के साथ बैठक कर कामकाज का ब्योरा लिया. विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मंगलवार के दिन भी कई कर्मी गायब है. कर्मी के गायब रहने से दूरदराज से आने वाले लोगों का काम नहीं हो पा रहा है. पदाधिकारी तथा कर्मी अपने कार्यशैली में सुधार लाते हुए ईमानदारी से कार्य करे. वरना कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिकायत करेंगे.

इस दौरान दूर दराज से पहुंचे कई ग्रामीणों ने प्रखंड तथा अंचल पदाधिकारी तथा कर्मियों पर जनहित के कार्यों को समय पर निष्पादन नहीं करने का आरोप लगाया. कहा गया कि छोटे कार्यों के निष्पादन में भी उन्हें बार बार दौड़ाया जाता है. वहीं सीताराम राम ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में स्वीकृत पेंशनधारियों को अभी तक पेंशन नहीं मिल रहा है. जबकि उन्हें आयोजित कार्यक्रम में ही पेंशन स्वीकृति का सर्टिफिकेट दिया गया था.

यह सुनकर जिप सदस्य सह झामुमो नेता धर्मराज पासवान ने कहा कि प्रखंड कर्मियों को अब सुधर जाना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ, तो आगे कार्रवाई के लिए तैयार रहें. प्रखंड प्रमुख आभा रानी और उप प्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य ने कहा कि पंचायत की मुखिया घर में रहती है. वहीं मुखिया के पति कार्यालय आते है और उनकी बात ज्यादा सुनी जाती है. इनके कार्यशैली से हमलोग तंग आ गये है.

उपस्थित लोग : इस दौरान बीडीओ रवींद्र कुमार, सीओ गौतम कुमार लकड़ा, अंचल सहायक कौशलेंद्र शुक्ला, जेपीएस उमेश कुमार, वित कॉर्डिनेटर प्रवीण कुमार, आवास कॉर्डिनेटर अभिषेक कुमार, मयंक कुमार, अमर सोनी, बैकुंठ यादव व विक्की कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel