गढ़वा.
भगवान महावराह पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा आश्रम मरहटिया के संस्थापक उपाध्यक्ष अवघड़ संत रामचंद्र द्विवेदी का महानिर्वाण दिवस सोमवार को मनाया गया. इस अवसर पर आश्रम परिसर में स्थित मंदिर भगवान महावराह एवं समाधि स्थल सहित सभी जगहों पर विशेष पूजा आरती कर सफल योनि का पाठ किया गया. इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें रविन्द्र नाथ तिवारी एवं मुख्य अतिथि के रूप में ओमप्रकाश उपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित थे. गोष्ठी में आचार्य के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा की समाज को रूढ़िवादिता तथा छुआछूत व ऊंच नीच की भावना से परे उनका जीवन रहा. वह परम पूज्य अघोरेश्वर के अनन्य भक्तों में से एक थे. रामचंद्र द्विवेदी जिन्होंने भागीरथ की तरह अघोर गंगा बहा कर भगवान महावराह पीठ की स्थापना करायी. परिवार और समाज को जोड़ने में भी उनका विशेष योगदान रहा. वह एक उच्च कोटि के गृहथ साधक व ज्योतिष विद्या के प्रकांड विद्वान थे. उनसे लोग उनकी साधना व ज्योतिष विद्या का लाभ लेते रहे. कार्यक्रम में आये सभी लोगों ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया. इधर संध्या आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम कर समापन किया गया. उपस्थित लोग : कार्यक्रम में रविन्द्र नाथ द्विवेदी,रविन्द्र नाथ तिवारी ,ओमप्रकाश उपाध्याय, सुरेंद्र चौबे, भद्रदेव कुमार द्विवेदी, टेपन जायसवाल, मोनू तिवारी, रामलाल राम, संजीत कुमार मिश्रा, कुंदन कुमार, दिलीप चौहान, रमेश राम, सुशीला द्विवेदी. सुजाता तिवारी, मंगलवाश देवी, पुष्पा जायसवाल व रीता तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है