गढ़वा.
झारखंड मुक्ति मोर्चा की आगामी 14 व 15 अप्रैल को टाना भगत स्टेडियम, रांची में आयोजित महाधिवेशन को लेकर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर गुरुवार को आयोजित इस बैठक में महाधिवेशन की सफलता को लेकर चर्चा की गयी. इसमें पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा गया की इस महाधिवेशन में गढ़वा से 200 सक्रिय सदस्य शामिल होंगे. मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि महाधिवेशन किसी भी पार्टी का महापर्व होता है. इसमें सिर्फ सक्रिय कार्यकर्ता ही भाग लेते हैं. जिले में 50 हजार नये सदस्य बने : मनोज ठाकुर ने कहा कि महाधिवेशन की सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार तक सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन कर केंद्रीय कार्यालय को सूची सौंप दी जायेगी. महाधिवेशन में गढ़वा जिले के सभी 20 प्रखंड एवं नगर पंचायत कमेटी, जिला संयोजक व केंद्रीय समिति सदस्य शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि गढ़वा जिले में 50 हजार नये सदस्य बनाये गये हैं. साथ ही 189 पंचायत समिति व तीनों नगर कमेटी का गठन कर लिया गया है.उपस्थित लोग : बैठक में मुख्य रूप से तनवीर आलम, शरीफ अंसारी, जवाहर पासवान, रेखा चौबे, अनिता दत्त, धनंजय तिवारी, चंदन जायसवाल, चंदा देवी, रेखा पाठक, छोटू सिंह खरवार, राजकिशोर यादव व सुनील कुमार गौतम सहित अन्य सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है