10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरूरतमंदों के लिए शुरू हुई आईए खुशियां बांटें मुहिम

कॉफी विद एसडीएम की 50वीं कड़ी में जिले के वस्त्र व्यवसायियों के साथ हुआ विशेष संवाद

कॉफी विद एसडीएम की 50वीं कड़ी में जिले के वस्त्र व्यवसायियों के साथ हुआ विशेष संवाद प्रतिनिधि, गढ़वो सदर एसडीएम संजय कुमार के साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम की 50वीं कड़ी पूरी होने पर रविवार को अनुमंडल क्षेत्र के थोक वस्त्र विक्रेताओं के साथ विशेष संवाद आयोजित किया गया. आत्मीय माहौल में हुई चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रशासन-समाज सहभागिता पर आधारित नयी पहल ‘आईए खुशियां बांटें’ शुरू की जाये, जिसके तहत जरूरतमंदों तक सामूहिक रूप से मदद पहुंचायी जायेगी. जाड़े के मद्देनजर मुहिम के पहले चरण में गरीब व असहाय लोगों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराने का अभियान प्रारंभ किया गया. संवाद कार्यक्रम में वस्त्र विक्रेता संघ और थोक वस्त्र व्यवसायियों ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए स्वेच्छा से गर्म कपड़े उपलब्ध कराने की पेशकश की. एसडीएम ने कहा कि समाज प्रशासन से कहीं बड़ी और समर्थ इकाई है. सरकारी योजनाएं लागू करने के साथ-साथ यदि सामाजिक संस्थाएं और सक्षम लोग सहयोग के हाथ बढ़ाएं, तो यह सामाजिक–प्रशासनिक गठजोड़ कई सकारात्मक परिणाम ला सकता है. यह मुहिम सिर्फ वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जरूरतमंदों की हर कठिन परिस्थिति में मदद पहुंचाने का प्रयास करेगी. पहले ही दिन 5 हजार से अधिक गर्म कपड़ों की पेशकश मुहिम की शुरुआत पर ही वस्त्र विक्रेताओं की ओर से उल्लेखनीय सहयोग मिला. बाबा कमलेश, राजघराना, साबिर गारमेंट्स, एनके वस्त्रालय, गोल्डन ड्रेसेज, माही हैंडलूम, शुभम ड्रेसेज, अजंता हैंडलूम, श्याम फैशन, सलीम साड़ी सेंटर, उत्तम कमलापुरी आदि संस्थानों ने मिलकर 5,000 से अधिक गर्म कपड़े उपलब्ध कराने की घोषणा की. एसडीएम ने समाज के अन्य सक्षम वर्गों, शैक्षणिक संस्थाओं, नौकरी–पेशा लोगों, जनप्रतिनिधियों और आमजनों से भी इस मुहिम से जुड़ने की अपील की. वस्त्र संग्रह अभियान चलाने का सुझाव बैठक में कमलेश अग्रवाल, रवि केसरी, साबिर अंसारी, अविनाश केसरी, वसीम अकरम, यशराज, सूजल कुमार, गोविंद केसरी, अजय कुमार, उत्तम कुमार और इकबाल आलम ने विभिन्न सुझाव दिये. कई लोगों ने मोहल्ला, बाजार और पंचायत स्तर पर वस्त्र संग्रह अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा. सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहयोग पर मिला सम्मान जरूरतमंदों की मदद में निरंतर लगे रहने के लिए एसडीएम संजय कुमार ने बाबा कमलेश प्रतिष्ठान के कमलेश अग्रवाल और राजघराना के रवि केसरी को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के अंत में एसडीएम ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि ‘आईए खुशियां बांटें’ मुहिम प्रशासन और समाज के संयुक्त प्रयास का प्रेरक उदाहरण बनेगी और आने वाले दिनों में गढ़वा के अनेक जरूरतमंद परिवारों तक गर्माहट, संवेदना और मुस्कान पहुंचाने में सहायक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel