प्रतिनिधि गढ़वा शहर के कचहरी रोड स्थित बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के सभागार में दिवंगत बंसी साह व कौशल्या देवी की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सामूहिक प्रार्थना के साथ हुई. इस अवसर पर उनके पोते व बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय सोनी ने कहा कि उनके दादा-दादी का संपूर्ण जीवन सेवा, सादगी और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का प्रतीक रहा है. इस दौरान बंसी साह-कौशल्या देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने 200 जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में लायंस क्लब, इनर व्हील क्लब के सदस्य, विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं कर्मचारी, परिवार के सदस्य, समाजसेवी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में ललन सोनी, अनिल सोनी, आरके पब्लिक स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडे, सूरज गुप्ता व वरिष्ठ समाजसेवी विनोद पाठक ने सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

