कांडी. थाना परिसर में रविवार को लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर कांडी पुलिस की ओर से व्रतियों के बीच फल का वितरण किया गया. पुलिस अवर निरीक्षक बृज कुमार, थाना प्रभारी मो अशफाक आलम, कांडी पंचायत मुखिया विजय राम व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार व जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से करीब 500 व्रतियों के बीच फलाहारी का वितरण किया. इस मौके पर एसआई अरविंद कुमार सिंह, रौशन कुमार, एएसआई अरुण पासवान, आशीर्वाद महतो, मनोज राम, मुंशी संदीप कुमार, माया कुमारी, समाजसेवी कृष्णा बारी, रविरंजन उर्फ टिंकू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

