गढ़वा.
सीबीएसइ बोर्ड की दसवीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया. परीक्षा परिणाम में जिले के विभिन्न विद्यालयों का बेहतर प्रदर्शन रहा. जिले में टॉप 10 लाने वाले विद्यार्थियों में जवाहर नवोदय विद्यालय कि जानवी गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. डीएवी भवनाथपुर के शुभ आदित्य 96.8 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे. वही बीएनटी संत मेरी की स्नेहलता कुमारी ने 96 प्रतिशत अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा की समीक्षा कुमारी ने 95.4 प्रतिशत लाकर चौथे स्थान पर रही. वही इसी विद्यालय के हर्ष कुमार यादव ने 95 प्रतिशत अंक लाकर पांचवेा स्थान प्राप्त किया. बीपी डीएवी के छात्र सक्षम मिश्रा और आरके पब्लिक स्कूल के रुद्राक्ष तिवारी तथा शांति निवास विद्यालय के शिवम कुमार ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से छठा स्थान, बीएनटी संत मेरी के अनुष्का केसरी ने 94.4 अंक लाकर सातवां स्थान, आरके पब्लिक स्कूल के अमन कुमार गुप्ता ने 94.2 प्रतिशत अंग लाकर आठवां स्थान, भवनाथपुर के जय सिंह ने 93.2 प्रतिशत अंक लाकर नौवां स्थान तथा बीएंटी संत मैरी की सृष्टि प्रिया ने 92.6 प्रतिशत अंक लाकर दसवां स्थान प्राप्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है