कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम में पैरालीगल वॉलंटियर्स ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, सुझाव भी दिये प्रतिनिधि, गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बुधवार को अपने नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम ‘कॉफी विद एसडीएम’ के तहत अनुमंडल क्षेत्र के पैरा लीगल वॉलंटियर्स (पीएलवी) सदस्यों के साथ संवाद किया. इस बैठक का उद्देश्य न्यायिक व्यवस्था से जुड़े इन जमीनी कार्यकर्ताओं की भूमिका को सशक्त बनाना और कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करना था. एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि पैरालीगल वॉलंटियर्स न्यायिक एवं विधिक कार्यों में एक जिम्मेदार और प्रभावशाली भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये कार्यकर्ता न केवल न्यायिक जागरूकता बढ़ा रहे हैं, बल्कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सेतु का कार्य भी कर रहे हैं. उन्होंने पीएलवी सदस्यों को न्यायिक चेतना के जमीनी प्रहरी बताया और कहा कि समाज में न्याय के प्रति विश्वास और विधिक सशक्तिकरण को मजबूत करने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. बैठक में मौजूद पीएलवी सदस्यों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं, अनुभव और सुझाव साझा किये. एसडीएम ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देने की बात कही. अधिकारियों के साथ समन्वय की समस्या गढ़वा प्रखंड के पीएलवी मुरली श्याम तिवारी ने बताया कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचाने के लिए काम करते हैं, लेकिन अधिकारी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते. उन्होंने विशेष रूप से पथ निर्माण विभाग की कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त किया. कई अन्य पीएलवी सदस्यों ने सुझाव दिया कि प्रखंड स्तर पर अधिकारियों और पीएलवी कार्यकर्ताओं की नियमित बैठकें आयोजित की जायें ताकि बेहतर समन्वय स्थापित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

