गढ़वा.
अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के सप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीए में इस बार गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत स्वच्छता कर्मियों को आमंत्रित किया गया है. एसडीएम ने बताया कि गढ़वा की सार्वजनिक स्वच्छता बनाये रखने में अपना नित्य प्रतिदिन का सतत योगदान देने वालों से यह जानने का प्रयास किया जायेगा कि उन्हें कोई दिक्कत या समस्या तो नहीं है. स्वच्छता कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में तथा गढ़वा की बेहतरी के लिए उनसे सुझाव भी लिये जायंगे. संजय कुमार ने कहा कि स्वच्छ गढ़वा, सुंदर गढ़वा का लक्ष्य इनके अथक परिश्रम से ही संभव हो पाता है, ऐसे में उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें आदर और सम्मान के अलावा प्रशासनिक स्तर से प्रोत्साहन दिया जाना जरूरी है. अब तक समाज के 23 वर्ग हुए आमंत्रित : उल्लेखनीय है कि सदर एसडीएम हर सप्ताह समाज के विभिन्न वर्गों को अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित कर उनकी समस्याओं को सुना जाता है. साथ ही उनसे रचनात्मक सुझाव भी लिये जाते हैं. अभी तक किसानों, मजदूरों, साहित्यकारों, किन्नरों, दिव्यांगों, टैक्सी ड्राइवरों व फुटपाथ विक्रेताओं जैसे समाज के 23 अलग अलग वर्गों को बुलाया जा चुका है. उसी क्रम में उनके इस सप्ताह के मेहमान स्वच्छता कर्मचारी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है