डंडई. उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने डंडई प्रखंड मुख्यालय का औचक दौरा किया. वहां उन्होंने प्रखंड तथा अंचल कार्यालय में उपस्थित पदाधिकारी व कर्मचारियों की जानकारी ली. वहीं विभिन्न विकास योजनाओं की अद्यतन प्रगति के बारे में भी सरसरी तौर पर समीक्षा की. एसडीओ ने पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा कि सभी लोग विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें. इस दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल करमाली तथा रारो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के बीच हुए विवाद के बारे में भी जानकारी ली. इस संबंध में उन्होंने न केवल बीडीओ श्री करमाली से बल्कि स्टाफ और स्थानीय नागरिकों से भी मामले के बारे में पूछताछ की. एसडीओ को बताया गया कि डंडई प्रखंड में ज्यादातर महिला जनप्रतिनिधियों के बदले उनके पति ही विधायी और प्रशासनिक कार्यों में सहभागिता निभाते हैं. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे कोशिश करें कि प्रखंड में एक ऐसा स्वस्थ लोकतांत्रिक माहौल बने जहां चयनित महिला प्रतिनिधि स्वयं अपनी बातों को मजबूती से रख पायें. उन्होंने कहा यदि जरूरी हो, तो वे महिला जनप्रतिनिधियों के क्षमता संवर्धन के लिए प्रशिक्षण आयोजित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है