13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू चोरी पर अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश

अवैध बालू चोरी पर अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश

गढ़वा. शनिवार को सदर एसडीएम संजय कुमार ने डंडा प्रखंड के डंडा, कोरटा तथा कोयल नदी के तटीय क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नदी किनारे अवैध बालू चोरी के स्पष्ट प्रमाण मिले, जिसके बाद उन्होंने खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये. ग्रामीणों से बातचीत में एसडीएम को पता चला कि अवैध बालू उठाव को लेकर गांव के दो गुटों के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है। एक पक्ष बालू उठाव का समर्थन कर रहा है, जबकि दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा है, जिससे गांव में लगातार तनाव और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने सीओ और थाना प्रभारी को पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से मिले तथ्यों के आधार पर यदि किसी अधिकारी या कर्मी की संलिप्तता साबित हुई तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अवैध झोपड़ियों को कराया गया ध्वस्त नदी घाट क्षेत्र में रेत पर बांस और प्लास्टिक से बनी अस्थायी झोपड़ियों को मौके पर हटवाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि बालू चोर देर रात चोरी को अंजाम देने के दौरान ओस से बचने के लिए ऐसी झोपड़ियां बनाते हैं. एसडीएम ने आश्वस्त किया कि बालू चोरी में संलिप्त बताये गये स्थानीय लोगों के नामों की जांच के बाद निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel